about-image

कंपनी के बारे में

किसी भी क्षेत्र, भूमि, भवन, फ्लैट्स, कार्यालयों, संरचनाओं को खरीदना, प्राप्त करना, पट्टे पर लेना या किसी अन्य वैध तरीके से लेना और उन्हें खाते में बदलना, उन्हें विकसित करना और उनका निपटान करना या उनका रखरखाव करना और टाउनशिप, बाजार या निर्माण करना। अन्य इमारतें आवासीय और वाणिज्यिक या उन पर सुविधाएं।                                                                                                                                                                  2- संपत्ति एजेंटों, आवास और भूमि एजेंटों, संपत्ति डीलरों और संपत्ति प्रबंधकों के रूप में व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए और किसी भी व्यक्ति, फर्मों और कंपनियों, सरकारों और राज्यों के लिए या अचल संपत्तियों का किराया इकट्ठा करना, मरम्मत करना, देखभाल करना और प्रबंधित करना। इस कंपनी के रूप में, देना, लेना, किराए पर देना और उप-किराए पर देना और पर्यवेक्षण, निर्माण, निर्माण, परिवर्तन, सुधार, ध्वस्तीकरण और मरम्मत के साथ-साथ अन्य सभी कार्य और संचालन करना। अचल संपत्तियों और संपत्तियों के संबंध में और संपत्ति एजेंटों, आवास और भूमि एजेंटों और संपत्ति डीलरों के रूप में व्यवसाय को चलाने के लिए और बिक्री या खरीद के लिए विज्ञापन और सहायता करने के उद्देश्य से, भूमि, भवनों के खरीदारों और विक्रेताओं को ढूंढने या पेश करने के लिए, फ्लैट और अन्य संपत्तियां....

ऑनलाइन आवेदन
bx-mouse Scroll Down
bx-mouse Scroll Down

आवेदन प्रारंभ

आंगन आवास योजना के
प्रथम चरण में अनुमोदित किए जाने वाले मकान

उपलब्ध फ्लैट मूल कीमत* पंजीकरण राशि जांच के बाद राशि अंतिम तिथि
-
-
-
-
नये फॉर्म की डेट जल्द ही घोषित की जाएगी

प्रयागराज फोटोज

हमारा प्रयागराज

चयनित आर्किटेक्ट द्वारा श्रेष्ठतम डिज़ाइन

All
1 BHK
Image 1
Image 7

हमारा एकमात्र लक्ष्य सुनहरा सुरक्षित
आपका भविष्य

अप्रूवल के बाद आवेदक 1 महीने के अंदर आगे की कार्यवाही नहीं करता है तो उसके द्वारा जमा की गयी आवेदन राशि का 20 प्रतिशत काटकर उसके द्वारा दिए गए बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी 

1- वेबसाइट पर दिए गए ऑनलाइन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करें |
2- अब आपके सामने आंगन आवास योजना का एक फॉर्म आएगा |
3- इस फॉर्म में दी गयी समस्त जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें एवं सबमिट बटन पर क्लिक करें |
4- अब आपके द्वारा भरी गयी जानकारी का विवरण आएगा उसे चेक करके pay now पर क्लिक करें 
5- pay now पर क्लिक करने के बाद आप अपना भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड, बैंक, और यूपीआई किसी भी माध्यम से कर सकते है 
6- यदि आपका भुगतान हमारे पेमेंट गेटवे के माध्यम से सफलतापूर्वक पूरा नहीं हो पा रहा है तो कृपया अपने भुगतान की रशीद व्हाट्सअप करे|                                               7- मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी सभी फॉर्म के लिए अलग अलग रहेगा इसलिए फॉर्म भरते समय हमेशा नये मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का प्रयोग करें |                                   8- फॉर्म भरने के बाद अपना प्रिंट आउट लेने के लिए लॉगिन बटन पर क्लिक करके मोबाइल नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें 

1-आवास केवल रिहायसी प्रयोजन हेतु प्रयोग में लिए जायेंगे, आवास में आवंटी के द्वारा किसी भी प्रकार का अनुचित निर्माण जो की विधि सम्मत नहीं हो नहीं करवा सकेंगे | 
2-आवंटन राज्य सरकार द्वारा बनाये गए नियमो/आदेशों के तहत होगा 
3- कंपनी नियमो आदेशों एवं परिपत्रों के परिपेक्ष में आवंटन नियमो में परिवर्तन करने के लिए पूर्णतः सक्षम होंगी 
4-आवेदन राशि सिर्फ ऑनलाइन के माध्यम से ही स्वीकार की जाएगी | अन्य किसी भी माध्यम(जैसे- कैश)से ली गयी राशि मान्य नहीं होंगी 
5-परियोजना से सम्बंधित सामान्य छेत्रो के उपयोग, मरम्मत, देखभाल, तथा सम्मिलित सेवाओं जैसे जीना, बगीचा, पार्किंग, पानी, बिजली, सीवरेज, खुले स्थान इत्यादि के प्रयोग तथा रख रखाव के लिए प्रत्येक आवंटी को आवंटियों की एक पंजीकृत संस्था ( रजिस्टर्ड सोसायटी /कंपनी द्वारा निर्धारित संस्था का सदस्य होना अनिवार्य होगा | इस बाबत फ्लैट का कब्ज़ा लेने से पूर्व कंपनी द्वारा निर्धारित राशि जमा करवानी होंगी जो की सोसायटी का गठन होने पर सोसायटी के बैंक खाते में स्थानांतरित कर दी जाएगी |रख - रखाव का खर्चा आवंटी द्वारा नियमानुसार हर माह वहन किया जायेगा इस आशय की अंडरटेकिंग देने पर ही आवंटी को आवास का कब्ज़ा दिया जायेगा 
6-इस योजना में आवंटी को आवंटित फ्लैट का निर्माण पूर्ण होने की सूचना प्राप्त करने की दिनांक से केंद्र सरकार, राज्य सरकार एवं अन्य विधिक संस्था के देय समस्त करो एवं राशि ( जैसे - आवास संपत्ति कर, नगर निगम कर इत्यादि ) का भुगतान करना होगा | 
7-आवंटित किये जाने वाले प्रस्तावित डिजाईन/स्पेसिफिकेशन/साइज आदि में परिवर्तन किये जाने का कंपनी को पूर्ण अधिकार होगा 
8-उक्त योजना में किसी दैनिक घटना/प्राकृतिक आपदाओ, निर्माण सामग्री की अनउपलब्धता के कारण उक्त आवास योजना की पूर्णता में विलम्ब पर कंपनी किसी भी प्रकार का उत्तरदायी नहीं होगा |
9- इस आवेदन पत्र में वर्णित शर्तो के अलावा किसी भी ब्रोकर/सेल प्रतिनिधि द्वारा किया गया कोई भी वादा/कमिटमेंट लागू नहीं होगा |
10- आवेदक के विधिक उत्तराधिकारी तथा अन्य विधिक प्रतिनिधि इस आवेदन पत्र में वर्णित शर्तो की पालन हेतु बाध्य होगा |
11-आवेदक को आवेदन से पूर्व परियोनाओ एवं नियमो की पूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी अप्रूवल के पश्चात सफल आवेदको की कोई भी शिकायत मान्य नहीं होंगी |

1- लाटरी के पश्चात शेष असफल रहे आवेदको को उनकी जमा आवेदन राशि का रिफंड (बिना ब्याज ) उनके दिए गए अकाउंट में भेज दी जाएगी 
2-वरीयता लाटरी में आयोजन के पश्चात आवेदन राशि लौटाने का निवेदन करने पर आवेदन राशि का 20 प्रतिशत काटकर वापस उनके अकाउंट में भेज दी जाएगी |
3- लाटरी के पश्चात निर्धारित समय में आवेदन आवंटन स्वीकृत नहीं करने पर आवेदन निरस्त समझा जायेगा और जमा की गयी राशि में 20 प्रतिशत काटकर वापस कर दी जाएगी 
4-यदि आवेदक का आवेदन पत्र किसी कमी के कारण स्वीकार योग्य नहीं होने पर आवेदक की जमा राशि पूर्णतः वापस उनके द्वारा दिए गए अकाउंट में वापस भेज दी जाएगी |

कंपनी का उदघाटन और 28 अप्रैल 2025 तक के आवेदन किये हुए लोगो को अप्रूवल लेटर प्रदान किया जायेगा 

तिथि - 30 अप्रैल 2025 

समय - शाम 7 बजे 

स्थान - प्रधानमंत्री आवास योजना कालिंदीपुरम प्रयागराज 

परियोजना स्थल

प्रमुख संस्थानों से दूरियां:

  • प्रयागराज जंक्शन 20 मिनट
  • अलोपीबाग़ 30 मिनट
  • सिविल लाइन्स बस स्टैंड 40 मिनट
  • नैनी जंक्शन 25 मिनट
  • स्कूल 5 मिनट